एक शिक्षक व जनप्रतिनिधि के बावजूद महिलाओं के प्रति मानसिकता अच्छी नही: सच्चिदानंद

बलिया। हरियाणा की गायिका व नृत्यांगना सपना चौधरी, सोनिया गांधी व राहुल गांधी पर अभद्र टिप्पणी करने वाले भाजपा विधायक सुरेन्द्र नाथ सिंह के खिलाफ सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सदर कोतवाली में तहरीर दी. साथ ही महिलाओं का अपमान करने वाले भाजपा विधायक के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की मांग की. इस संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी को भी पत्र दिया गया.

रविवार को विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह ने गायिका व नृत्यांगना सपना चौधरी, सोनिया गांधी व राहुल गांधी को जोड़ते हुए अभद्र टिप्पणी की थी. इसके बाद से सियासी पारा चढ़ गया. इसको लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता आक्रोश में आ गए. पार्टी के जिलाध्यक्ष सच्चिदानंद तिवारी के नेतृत्व में कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय से निकल कर कोतवाली पहुंचे. इसके बाद कार्यकर्ताओं ने बैरिया विधायक के खिलाफ तहरीर दी. अध्यक्ष ने कहा कि महिलाओं के प्रति विधायक की टिप्पणी उनकी गंदी मानसिकता को दर्शाता है. इससे कांग्रेस कार्यकर्ताओं में रोष व्याप्त है. उन्होंने प्रशासन से अपशब्द बोलने वाले विधायक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. इस मौके पर विजयानंद पांडेय, शिव प्रताप ओझा, रुपेश चौबे, पूनम पाण्डेय, सरिता श्रीवास्तव, निर्मला वर्मा, मुन्ना उपाध्याय, विजय मिश्रा, प्रेमनाथ शुक्ला, धर्मदेव तिवारी, सागर सिंह राहुल, कुलबर्धन ओझा, धनंजय पाण्डेय, अभिजीत तिवारी, श्रीप्रकाश मिश्रा, सूर्य प्रकाश सिंह आदि मौजूद थे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’