उप जिलाधिकारी ने मतदान के लिए किया प्रेरित, जागरुकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

मनियर, बलिया. मनियर इण्टर कॉलेज के प्रांगण में उप जिलाधिकारी बांसडीह सीमा पाण्डेय ने विद्यालय के छात्र छात्राओं को मंगलवार को मतदाता बनने के लिए प्रेरित किया और विस्तार से मतदान प्रक्रिया पर प्रकाश डाला. इस अवसर पर विद्यालय के खेल एवं शारीरिक शिक्षा प्रवक्ता हरेन्द्र कुमार सिंह, हिन्दी प्रवक्ता पवन कुमार सिंह ने अपना विचार प्रस्तुत किया. विद्यालय के प्रधानाचार्य रामेश्वर सिंह ने उपजिलाधिकारी का स्वागत एवं अभिनंदन किया. कार्यक्रम का संचालन भूगोल प्रवक्ता कमलेश कुमार उपाध्याय ने किया. तदोपरान्त विद्यालय के एनसीसी ऑफिसर कैप्टन हरेन्द्र कुमार सिंह एवं संजीव कुमार शुक्ला की उपस्थिति में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई. उपजिलाधिकारी ने एनसीसी कैडेटों की रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

 

 

इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षाशास्त्र प्रवक्ता हरेराम सिंह, इतिहास प्रवक्ता नागेन्द्र कुमार कनौजिया,चंद्र प्रकाश राय,विजय कुमार सिंह,ओपी सिंह,राकेश कुमार श्रीवास्तव,जगमोहन वर्मा,एवं प्रधान लिपिक सुजीत कुमार पाठक उपस्थित रहे. कार्यक्रम में छात्र /छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया एवं मतदाता जागरूकता का नारा लगाया. रैली मनियर नगर पंचायत में भ्रमण की.

 

(मनियर से संवाददाता वीरेंद्र सिंह की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’