

बलिया। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य 27 सितंबर को बापू भवन टाउन हॉल में लोक सभा संचालन समिति की बैठक करेंगे. साथ ही अपने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रगति की समीक्षा करेंगे. डिप्टी सीएम का हेलीकॉप्टर गुरुवार को सुबह 10:40 बजे पुलिस लाइन के हेलीपैड पर उतरेगा. इसके बाद 11 बजे से शाम 5 बजे के बीच लोक सभा संचालन समिति व विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक लेंगे. शाम 5:10 बजे हेलीकॉप्टर से लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे.
