निकाय चुनाव को लेकर बलिया के रामलीला मैदान में दी भृगुबाबा एवं बजरंगबली के जयकारे के साथ डिप्टी सीएम बृजेश ने दिया भाषण

निकाय चुनाव को लेकर बलिया के रामलीला मैदान में दी भृगुबाबा एवं बजरंगबली के जयकारे के साथ डिप्टी सीएम बृजेश ने दिया भाषण
बलिया. ऐतिहासिक रामलीला मैदान में रविवार को भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि बलिया के विकास के लिए योगी आदित्यनाथ ने अपना खजाना खोल दिया है.

तेजी के साथ बलिया का विकास हो रहा है. हो सकता है किस निकाय चुनाव में बलिया से प्रत्याशी संत कुमार उर्फ मिठाई लाल को आप अपना बहुमूल्य देकर भारी मतों से विजई बनावे.

उन्होंने रामलीला मैदान में आए भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी मतदाता निकाय चुनाव में 11 मई को अपना बहुमूल्य मत भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में दें.

प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने पूर्व मंत्री की ओर इशारा करते हुए कहा कि विकास के धन के घोटाले में उन्हें जेल जाने से कोई रोक नहीं सकता उन्होंने भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में मत देने का अनुरोध किया परिवहन मंत्री ने विकास की योजनाओं की चर्चा करते हुए कहा कि बलिया तेजी से विकास कर रहा है कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं नगरपालिका बलिया के चेयरमैन रहे हरे राम चौधरी तथा संचालन भाजपा के जिला उपाध्यक्ष संजय मिश्र ने किया.
बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE