बलिया। उपमुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश डॉ दिनेश शर्मा का आगमन 18 अप्रैल दिन बुधवार को जनपद बलिया में हेलीकॉप्टर द्वारा हो रहा है. भ्रमण कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री के साथ विनय सहस्त्रबुद्धे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भाजपा सांसद राज्यसभा भी सम्मिलित होंगे.
संशोधित कार्यक्रम के अनुसार उप मुख्यमंत्री मध्यान्ह 12 बजे हेलीपैड नौरंगा (तहसील बैरिया) पहुंचेंगे. अपरान्ह 12ः15 से 12ः45 बजे तक पार्टी पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से भेट करेंगे. दिनेश शर्मा अपरान्ह 12ः45 से 1ः15 बजे तक जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. अपरान्ह 1ः15 बजे से 2ः30 बजे तक जनसभा कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे और अपराहन 2ः30 बजे से 3 बजे तक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे तथा 3ः15 बजे हेलीपैड ग्राम नौरंगा जनपद बलिया से लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे.