रेवती, बलिया. सहारा इंडिया के जमाकर्ताओं सहित अभिकर्ताओं का सब्र का बांध टूटता जा रहा है। सहारा में जमाकर्ताओं सहित अभिकर्ताओं का ग़ुस्सा बुधवार को फूट पड़ा तथा वे रेवती स्थित सहारा कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गये।
इस दौरान धरनारत लोगों ने सहारा मुर्दाबाद,सेबी मुर्दाबाद का नारा लगाते हुए प्रधानमंत्री न्याय करो,सुप्रीम कोर्ट न्याय करो आदि के भी नारे लगाये। सड़क के किनारे धरना प्रदर्शन कर रहे लोग अचानक से सड़क पर आ गये तथा रेवती-बैरिया मुख्य मार्ग को जाम कर दिया।
जाम की सूचना मिलते ही एसआई धर्मेन्द्र दत्त,राम नक्षत्र गौतम मय हमराह मौके पर पहुंच गये तथा सड़क जाम किये लोगों को समझाते हुए करीब आधे घंटे बाद जाम समाप्त कराया।
इस दौरान धरनारत लोगों ने पुलिस अपना मांग पत्र दिया।धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि सहारा द्वारा लोगों से जमा कराया गया पैसा बरसों से भुगतान नहीं किया जा रहा है। जबकि लोगों ने अपनी बेटियों की शादी,संतानो की पढ़ाई तथा बुढ़ापे के सहारे आदि के लिए सहारा में निवेश किया था लेकिन बरसों से सहारा द्वारा भुगतान नहीं किए जाने से घोर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
अभिकर्ताओं ने कहा कि जमाकर्ताओं द्वारा रकम भुगतान के लिए हम पर दबाव बनाया जा रहा है।कहा कि सेबी व सहारा विवाद के चलते भुगतान बाधित हो गया है। हम लोग जिलाधिकारी व एसडीएम बांसडीह को अलग अलग पत्रक देने के बाद हर तरह से प्रयासरत हैं कि इसका जल्द समाधान हो तथा जमाकर्ताओं का भुगतान सुनिश्चित हो।
धरने में डा. पुरूषोत्तम यादव, सतेंद्र सिंह, फिरोज अली , राजेश केशरी गुड्डू, विपिन राम, राजीव केशरी, दीनानाथ वर्मा के अलावे जमाकर्ता महिला-पुरूष शामिल रहे।
(रेवती संवाददाता पुष्पेन्द्र तिवारी’सिंधू’की रिपोर्ट)