बांसडीह में हो रही अवैध वसूली पर धांधली के खिलाफ युवा कांग्रेस का प्रदर्शन

बाँसडीह, बलिया. स्थानीय तहसील में गोंड जाति प्रमाण पत्र बनाने में हो रही अवैध वसूली धांधली के खिलाफ युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव अभिजीत तिवारी सत्यम के नेतृत्व में बाँसडीह तहसील में धरना व बाँसडीह उपजिलाधिकारी व तहसीलदार का घेराव किया गया. प्रदर्शन करने वालो ने तहसीलदार के माल बाबू सहित अन्य कर्मियों पर अवैध धन वसूली का गंभीर आरोप लगाया.तत्पश्चात उपजिलाधिकारी राजेश गुप्त को पत्रक सौंप अवैध वसूली रोकने की मांग किया गया. इस दौरान भीड़ ने तहसीलदार मुर्दाबाद, भ्रष्ट तहसीलदार वापस जाओ के नारे लगाए. मौके पर पहुंचे तहसीलदार प्रवीण सिंह को प्रदर्शनकारियों के गुस्सा झेलना पड़ा.

युवा कांग्रेस के महासचिव अभिजीत तिवारी सत्यम ने बताया की स्थानीय तहसील में तहसीलदार के माल बाबू घनश्याम त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी द्वारा गोंड समाज के लोग के साथ भेदभाव करते हुए उनके जाति प्रमाण पत्र बनवाने में अवैध धन की वसूली की जा रही है.निर्धारित दस्तावेज उपलब्ध कराने के बाद भी जांच के नाम गोंड समाज के जाति प्रमाण पत्र जारी नही किए जा रहे.  इस कृत्य से गोंड समाज के युवाओं का भविष्य अंधकारमय हो गया है.
प्रदर्शन करने वालो में मुख्य रूप से मुखिया पाण्डे, धर्मेंद्र गोंड, दिग्विजय सिंह, अभिषेक पाठक,अनिल तिवारी,चंदन गोंड, मनोज गोंड, श्रीकृष्ण गोंड, आकाश गोंड, अंकित गोंड, राहुल गोंड, शंकर गोंड, शिवम कुमार, प्रिंस गोंड, बिट्टू गोंड इत्यादि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे.
बांसडीह से रविशंकर पांडेय की रिपोर्ट

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE