रसड़ा में कोटेदार पर राशन बिक्री में धांधली का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन

रसड़ा,बलिया. सम्पूर्ण समाधान दिवस पर परशुरामपुर गांव के कार्ड धारकों ने कोटेदार के खिलाफ प्रदर्शन कर पत्रक सौंपा. इस दौरान कार्डधारकों ने कोटेदार के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया.

 

शिकायतकर्ताओं ने गांव के कोटेदार पर कार्ड धारकों को अंगूठा लगाकर राशन ना देने, कम अनाज देने, अधिक मूल्य लिए जाने के साथ-साथ विरोध करने पर कोटेदार द्वारा धमकाया जाने का भी आरोप लगाया.

 

कार्ड धारको ने ये भी आरोप लगाया कि कई बार शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जाती है. 19 अगस्त को एआरओ द्वारा जांच के दौरान कार्ड धारकों का बयान लिया गया फिर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

इस मौके पर जितेंद्र चौहान, मनोज चौहान, सुनील, जनक चौरसिया, रामप्रीत चौहान आदि उपस्थित रहे.

(रसड़ा से संतोष सिंह की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’