बलिया। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम को लेकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक भारत विकास पार्टी ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर में अनशन प्रारंभ किया. राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. पीएन तिवारी ने बताया है कि अनशन किसी निश्चित आश्वासन तक जारी रहेगा.
इसे भी पढ़ें – नगहर तिवारीपुर में ऐसा आम जो ‘आम’ नहीं खास है
आरक्षण आर्थिक आधार पर लागू करने की मांग
शिव तिवारी के नेतृत्व में दोहरी निरीक्षण व्यवस्था समाप्त कर समान शिक्षा व्यवस्था लागू करने, शैक्षणिक मेरिट समाप्त कर नकल पर रोक लगाने, आर्थिक आधार पर आरक्षण लागू करने, अदालतों में सुनवाई की समय सीमा निर्धारित करने, जातीय एवं धार्मिक आधार पर संगठनों का रजिस्ट्रेशन रद्द करने तथा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम में सुधार को लेकर धरना दिया जा रहा है. धरना स्थल पर उमेश कन्नौजिया, अश्विनी कुमार शर्मा, भूपेंद्र कुमार राय, विक्रमादित्य यादव, जय प्रकाश मिश्रा, सुनील कुमार सरदार, पूरी शंकर पांडेय आदि मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें – निपनिया चट्टी पर ‘कमांडर’ दीवार से जा टकराई, 16 जख्मी
बलिया LIVE की लेटेस्ट पोस्ट से अपडेट रहने के लिए #बलियाLIVE के फेसबुक पेज को लाइक करें.
बलिया LIVE के ट्विटर के जरिये लेटेस्ट अपडेट के लिए @ballialive_ को फॉलो करें.
बलिया LIVE के वीडियो देखने के लिए बलिया LIVE Official चैनल यूट्यूब पर विजिट करें.
अगर आपके दोस्त, रिश्तेदार या परिचित बलिया से बाहर या किसी दूसरे मुल्क में रहते हैं तो उनसे भी शेयर करें.
अपने सुझाव, सलाह या कोई और जानकारी/फीडबैक देने के लिए हमारा CONTACT पेज विजिट करें