रसड़ा(बलिया)। वैश्य समाज के जिला मंत्री गोविंद गुप्ता के आवास पर वैश्य समाज के लोगों की बैठक मंगलवार को संपन्न हुई. बैठक में संगठन की मजबूती के साथ साथ व्यापारियों के हो रहे उत्पीड़न से निजात दिलाने की रणनीति तैयार किया गया.
बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष रविंद्र गुप्ता ने कहा कि 12 जुलाई को इलाहाबाद बहादुरगंज स्थित मनोकामना सिद्ध मंदिर में जन्मोत्सव समारोह में अधिक से अधिक लोगों को पहुंचने का आह्वान किया. वैश्य समाज पर हो रहे उत्पीड़न को रोकने के लिये समाज को लोगों को संगठित होने पर बल दिया. उन्होंने भाजपा से व्यापारी सुरक्षा आयोग का गठन किये जाने की मांग किया. जिससे व्यापारियों को आए दिन हो रहे उत्पीड़न से निजात मिल सके. इस मौके पर राजेश गुप्ता, गोपाल गुप्ता, शम्भू जी वर्मा, राजकुमार गुप्ता, निर्मला गुप्ता, रामबाबू गुप्ता, रवि कुमार गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे. संचालन गोविंद गुप्ता ने किया.