एसडीएम को पत्रक सौंप मृत ज्योतिष त्रिपाठी के परिजनों को न्याय दिलाने की मांग

कांग्रेस नेताओं ने दिया पत्रक

बांसडीह(बलिया)। क्षेत्र के मंगलपुरा गाँव के कर्मकांडी आचार्य ज्योतिष त्रिपाठी का उपचार के दौरान जिला मुख्यालय स्थित गौरव नर्सिंग होम में चिकित्सकों की लापरवाही से मौत हो गई थी. इसको लेकर आज भी जनमानस में आक्रोश है. यह आक्रोश दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है. गुरुवार को कांग्रेस कमेटी के नगर अध्यक्ष अवनीश पांडे चिंटू के नेतृत्व में उप जिलाधिकारी बांसडीह अनिल कुमार चतुर्वेदी को पत्रक सौंपा गया. पत्रक में कहा गया है कि डाक्टर की लापरवाही से ज्योतिष तिवारी की जान गई हैं. परिजनो का यह कहना था कि आप के बस की बात नही है तो रेफर कर दीजिए. इस पर डॉक्टर डी राय ने कहा कि सामान्य स्थिति है. पहले पैसा जमा कर दीजिए.जबकि पैसे जमा करने के बाद पाँच मिनट बाद ही ज्योतिष तिवारी को मृत घोषित कर दिया. इस मामले में डाक्टर की लापरवाही है और लूट खसोट की भावना है. इसके ऊपर मुकदमा कायम कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाय.

बताते चलें कि ज्योतिष तिवारी के परिवार में वृद्ध मां बाप व पत्नी तथा सात माह का बच्चा है. पत्रक देने वालों में गुड्डू पांडेय, दीपक कुमार, धनजी मिश्रा, मंटु कुमार, बबलू गुप्ता,भोलू कुमार आदि लोग उपस्थित रहे.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE