सिकन्दरपुर (बलिया)। क्षेत्र के खरीद व दरौली घाटों के मध्य घागरा नदी पर पक्का पुल का निर्माण कार्य शीघ्र युद्ध शुरू कराने की इलाकाई लोगों की मांग पुनः जोर पकड़ने लगी है. इसे भी पढ़ें – खरीद दरौली घाट पर पीपा पुल पर हादसा टला, ठप रहा आवागमन
निर्माण कार्य शीघ्र शुरू कराने हेतु शासन व प्रशासन पर दबाव बनाने हेतु दल पार्टी से ऊपर उठकर लोग एकजुट हो संघर्ष की रणनीति बनाने लगे हैं. इसे भी पढ़ें – खरीद-दरौली घाट पीपा पुल आखिर कब तक बन कर तैयार होगा
इसी क्रम में क्षेत्र के राजनीतिक एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं की एक बैठक शेखपुर कंटा पर हुई. इसमें धरन स्वीकृत होने के बावजूद खरीद दरौली घाटों के मध्य पक्का पुल का निर्माण कार्य शुरू कराए जाने में विलंब पर चिंता और आक्रोश व्यक्त किया गया. इसे भी पढ़ें – खरीद-दरौली घाट पीपा पुल का निर्माण कार्य लगभग पूरा
चेतावनी दी गई कि यदि 3 सप्ताह के अंदर पुल का निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ तो शेखपुर कंटा पर जाम लगाकर आंदोलन शुरू किया जाएगा. जिसके तहत लगातार जगह जगह जाम व धरना के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इस मौके पर त्रिलोकी यादव, रामायण यादव, सुभाष चंद्र यादव, जवाहर चौधरी, ललन चौधरी, बलराम तिवारी, शंभू नाथ राय, जागेश्वर प्रसाद, गुड्डू मलिक, विजय बहादुर आदि मौजूद थे. अध्यक्षता हीरालाल बंधु एवं संचालन मुन्नी लाल यादव ने किया. इसे भी पढ़ें – खरीद-दरौली के बीच पक्का पुल, रिजवी समर्थकों की बांछें खिलीं