कैंडिल मार्च कर जताया आक्रोश, की प्रबन्धक व प्रिंसिपल के गिरफ्तारी की मांग

रसड़ा (बलिया)। कोतवाली गेट के सामने लोगों ने कैंडिल जलाकर छात्रा के मौत के आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर शुक्रवार की देर शाम धरना प्रदर्शन किया. आक्रोशित लोग सुप्रिया की मौत पर न्याय करो, न्याय करो के नारे लगाकर स्कूल प्रबन्धक व प्रधानाचार्या रिहाई किये जाने को लेकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ अपना आक्रोश व्यक्त किया. प्रदर्शनकारी प्रबन्धक व प्रिंसिपल को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग पर अड़े थे. गांधी पार्क में श्रद्धांजलि सभा में सुप्रिया वर्मा के नाम पर मेडिकल कॉलेज खोले जाने की मांग की गई. इसके पूर्व सैकड़ों की तादाद में महिलाएं पुरुष बच्चे युवा हाथों में कैंडल जलाकर तख्तियां लेकर गांधी पार्क के मैदान में पहुंचे. इस दौरान रसड़ा की बेटी रसड़ा की शान नारे लगाते हुए गांधी पार्क पहुंचे. धरना देने वालो में हिटलर सिंह, प्रवीण सिंह, रवि शंकर यादव, रणवीर यादव, दीपक सिंह, दिलीप सिंह, आलोक कुशवाहा, अल्ताफ अंसारी, दिनेश राजभर, अविनाश सोनी, सत्या सिंह, बसंती देवी, तितली देवी, विमला राजभर आदि दर्जनों लोग रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’