बांसडीह (बलिया)। केंद्र व प्रदेश की सरकारें किसानों के उत्थान के लिए कृतसंकल्पित है. इसके लिए सरकारों द्वारा तरह तरह की कृषि योजनाएं संचालित की जा रही है. उक्त बातें सलेमपुर के सांसद रविंद्र कुशवाहा के है. जो उत्तर प्रदेश सरकार के तरफ से बांसडीह जूनियर हाईस्कूल के मैदान में आयोजित किसान ऋण मोचन योजना के तहत प्रमाण पत्र वितरण समारोह को बतौर मुख्यअतिथि सम्बोधित कर रहे थे. कहा कि चुनाव के वक्त भाजपा की सरकार बनाने के वक्त किसानों से जोो वादा किया था. उसी वादे के तहत सरकार जिले से लेकर तहसील स्तर पर यह कार्यक्रम आयोजित कर ऋण माफी का प्रमाण पत्र दिया जा रहा है. समारोह में कुल 900 किसानों को तीन करोड़ अठहत्तर लाख बावन हजार पाँच सौ दस रुपए कर्ज माफी का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया. कहा कि चुनाव के दौरान पार्टी नेताओं द्वारा किसानों के ऋण माफी का किया गया वादा सरकार ने पूरा कर दिया है. सरकारी योजनाओं के लाभ उठाने की लोगों से अपील किया. कहा कि भाजपा सरकार के प्रयासों के कारण देश और प्रदेश उत्तरोत्तर प्रगति के पथ पर है. प्रधानमंत्री की यह सोच है कि हमारे किसान आत्मनिर्भर बने. इस दिशा में कार्य किया जा रहा है. किसानों से कहा कि आप अपनी मिट्टी की जाँच कराये और उस हिसाब से फसल की बुआई करे. सांसद ने कहा कि पहले यूरिया के लिए लोग लाईन में लगते थे. जब से देश मे भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बने है. तब से किसानों को यूरिया हर समय आसानी से उपलब्ध हो जा रही है. जिला कृषि अधिकारी जेपी यादव ने बताया कि इस क्षेत्र के 830 किसानों को जनपद पर पहले ही 9 सितम्बर को जनपद के प्रभारी मंत्री श्रीकांत शर्मा के हाथों प्रमाण पत्र दिया गया है. बाकी बचे किसानों का बैंक के माध्यम से भेजा जाएगा. इस अवसर पर भूमि संरक्षण अधिकारी संजेश श्रीवास्तव, उप निदेशक कृषि इंद्राज, तहसीलदार लालबाबू दुबे, खण्ड विकास अधिकारी शोभ नाथ मौर्य, भाजपा नेता रामजी सिंह आदि रहे.