नहाने गया दिल्ली से आया किशोर घाघरा में डूबा

बिल्थरारोड (बलिया)। उभांव थाना क्षेत्र के बेल्थराबाजार गांव के पास घाघरा नदी में शुक्रवार की सुबह स्नान करने गया 13 वर्षीय किशोर डूब गया. इस घटना से परिजनों समेत पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है. इसकी खबर मिलते ही एसडीएम व उभांव थानाध्यक्ष भी घटना स्थल पर पहुँच गये. शाम तक किशोर की तलाश की जा रही थी.

इसे भी पढ़ें – एक युवक एवं एक किशोर नहाते समय गंगा में डूबे

प्राप्त जानकारी के अनुसार उभांव थाना क्षेत्र के बेल्थराबाजार निवासी राजेश पाण्डेय का पुत्र चिराग पाण्डेय (13 वर्ष) अपने पिता की बुआ विमला देवी (70 वर्ष) के साथ घाघरा नदी में नहाने गया था. विमल देवी चिराग को नहलाने के बाद कपड़ा पहनाकर स्वयं नहाकर नदी के किनारे स्थित शिव मन्दिर में पूजा करने चली गयी. मन्दिर से लौटने के बाद चिराग के वहां मौजूद न होने पर सोची की घर लौट गया होगा और वह घर चली गयी. घर पर चिरांग के नहीं पहुँचने पर वह आवाक रह गयी. इसके बाद परिजन चिरांग पाण्डेय को खोजने के लिए नदी के किनारे पहुंच गये. वहाँ किनारे पर चिराग का चप्पल और पैन्ट, शर्ट मिला.

इसके बाद लोग चिराग के नदी में डूबने की आशंका जताने लगे. सूचना मिलने के बाद एसडीएम अरविन्द राय, थानाध्यक्ष उभांव जयचन्द भारती भी पहुँच गये. इसके बाद नदी में जाल डालकर ढूढ़ने का प्रयास किया गया, लेकिन शाम तक बरामदगी नहीं हो सकी थी. चिराग की दो बहने मेनका (19 वर्ष) व मंजुला (10 वर्ष) व भाई कुणाल (8 वर्ष) है. इनमें वह दूसरे नंबर पर है. चिरांग एक सप्ताह पूर्व ही दिल्ली से आया था. उसके माता- पिता दिल्ली में ही थे. इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’