
बेल्थरारोड,बलिया. पीसीएस की परीक्षा में अपनी प्रतिभा का परचम लहरा कर मऊ जनपद के रतनपुरा प्रखंड की दीपशिखा सिंह बेल्थरारोड के लिए की प्रथम महिला एसडीएम तैनात की गई है.
दीपशिखा सिंह आज सोमवार को अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया. इसके पहले वे रसड़ा तथा बांसडीह तहसील की एसडीएम रह चुकी हैं. बिल्थरारोड के एसडीएम राजेश कुमार गुप्ता को बांसडीह में नई तैनाती मिली है. मऊ जिले के रतरनपुरा क्षेत्र के भुङसुरी ग्राम पंचायत निवासी दीपशिखा सिंह पीसीएस बनने से पहले पीजी कॉलेज गाजीपुर में भूगोल विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्य कर रही थी.
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE
उन्होंने 56 वां रैंक प्राप्त कर उप जिलाधिकारी के पद पर कब्जा जमाया था, दीपशिखा सिंह के पिता ओमप्रकाश सिंह स्नातकोत्तर विद्यालय बस्ती में अर्थशास्त्र के असिस्टेंट प्रोफेसर हैं. दीपशिखा सिंह ने दूसरे प्रयास में यह सफलता हासिल की है.
दीपशिखा सिंह की प्राथमिक शिक्षा बस्ती में एवं उच्च शिक्षा काशी हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी से हुई है, इनका परिवार प्रारंभ से ही प्रतिभाशाली रहा है.
(बेल्थरा रोड संवाददाता उमेश गुप्ता की रिपोर्ट)