हाईस्कूल परीक्षा के बलिया टॉप टेन में दूसरा स्थान बनाया दीपक
आईएएस बनकर देश सेवा करने की है इच्छा
दुबहर, बलिया. शहीद मंगल पांडेय के पैतृक गांव नगवा निवासी दीपक पाठक पुत्र उमेश कुमार पाठक ने माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित हाई स्कूल की परीक्षा में 96.17 प्रतिशत अंक पाकर जनपद में टॉप टेन की सूची में द्वितीय स्थान प्राप्त कर अपने घर-परिवार सहित पूरे क्षेत्र तथा जनपद का मान बढ़ाया है.
परिजनों को दीपक पाठक द्वारा जैसे ही परीक्षा परिणाम में टॉप 10 की सूची में द्वितीय स्थान प्राप्त करने की सूचना प्राप्त हुई, वे खुशी से झूम उठे.परिजनों ने आसपास के लोगों तथा उनके दरवाजे पर बधाई देने वाले शुभचिंतकों को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया.
विदित हो कि दीपक पाठक यशोदा देवी इंटर कॉलेज दुबे छपरा के छात्र हैं.दीपक पाठक के बड़े पिता राकेश पाठक ने बताया कि दो भाइयों में बड़ा दीपक बचपन से ही कुशाग्र एवं मेधावी प्रवृत्ति का छात्र है. दीपक का आईएएस बनने का सपना है.
वह अपने बाबा, न्याय पंचायत अखार के पूर्व सरपंच व ग्राम पंचायत नगवा के पूर्व प्रधान स्व० केदारनाथ पाठक को अपना आदर्श मानता है.दीपक ने अपने सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, बड़े पिता तथा गुरुजनों को दिया.
बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट