


बलिया। शांतिकुंज हरिद्वार से संचालित गायत्री शक्तिपीठ महावीर घाट की ओर से वैश्विक कोरोना महामारी के शमन, वातावरण शोधन, स्वास्थ्य संवर्धन, विश्व कल्याण तथा दैविक कृपा प्राप्त करने के लिए बलिया में बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर 26 मई को सुबह 9 से 12 सामूहिक यज्ञ तथा शाम को 7:30 तक 3,000 स्थानों पर दीप यज्ञ किया जाएगा.
गायत्री शक्तिपीठ महावीर घाट बलिया के केंद्र प्रभारी भाई विजेंद्र नाथ चौबे का कहना है कि शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गायत्री महायज्ञ एवं गृहे गृहे गायत्री उपासना कार्यक्रम के अंतर्गत एक साथ यज्ञ का आयोजन होगा। जनपद में 170 न्याय पंचायत एवं बलिया नगर के 25 वार्डों में प्रज्ञा मंडल, महिला मंडल के सक्रिय सदस्यों के माध्यम से एक साथ तीन हजार घरों में यज्ञ होंगे।
