
बैरिया (बलिया)। दीपावली पर्व पर इस साल पहली बार बैरिया शहीद स्मारक गुलजार रहा. युवाओं की पहल पर पहले दीप यहीं जला उसके बाद ही अपने घरों को लौट कर लोग दीपावली, लक्ष्मीपूजन किए. युवाओं की पूर्व घोषणा के अनुसार दीपावली पर शाम साढ़े पांच बजे से ही युवा शहीद स्मारक पर जुट कर साफ सफाई में लग गए.
शहीद स्मारक को फूलों व मिट्टी के दियों से सजाया गया. उधर, कांग्रेस नेता सीबी मिश्र भी बैरिया से ढ़ोल ताशा बजवाते अपने साथियों के साथ जुलूस की शक्ल में स्मारक पर पहुंच गए. शहीद स्मारक पर भारत माता की जय, वीर शहीद अमर रहे, जंगे आजादी के अमर शहीदों, स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों के साथ भारतीय सेना के अमर शहीदों व जाबांज जवानों के गगन भेदी जयकारे लगे. इस अवसर पर वक्ताओं ने सीमाओं पर देश की हिफाजत में लगे जवानों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की, तब तक दीप जलाने का समय हो गया. शहीद स्मारक पर दीप जलाए गए. उसके बाद वहां से अपने घरों को दीप जलाने व लक्ष्मी पूजन के लिए सभी लोग प्रस्थान किए.
इसे भी पढ़ें – सुखपुरा में दीपावली की शाम, शहीदों के नाम
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE
विगत दो तीन माह से युवाओं की जागरूकता उभर कर सामने आयी है. इसकी इलाके में प्रशंसा हो रही है. इस अवसर पर सीबी मिश्र, दुर्गविजय सिंह झलन, संस्कार सिंह, रंजन सिंह, निखिल उपाध्याय, भोला सिंह, अनु, नितेष सिंह राहुल, अलीमुद्दीन, बजरंगी सिंह, अभी सिंह, निखिल सिंह, विनय सिंह, मनीष मिश्र, रामाधार पाण्डेय, पारस वर्मा, जयप्रकाश तिवारी, शमीम अहमद, गोविन्द प्रसाद, राजकुमार आदि दर्जनों युवाओं के साथ कांग्रेसी भी रहे. युवाओं का आह्वान सर्वदलीय था, लेकिन इस मौके पर कांग्रेसी ही पहुंचे.