दीपावली की पूर्व संध्या पर मनाया दीप महोत्सव

रसड़ा (बलिया)। क्षेत्र के राघोपुर स्थित पूर्वांचल ग्रामीण चेतना समिति के तत्वधान में मंगलवार को कौशल विकास से जुड़े किशोर-किशोरियों संग संस्था के कार्यकर्ताओं ने दीपावली महोत्सव धूमधाम से मनाया.

कार्यक्रम की शुरुआत संस्था के निदेशक फादर ज्ञान प्रकाश ने दीप प्रज्वलित कर किया. कहा की बुराई पर अच्छाई के विजय का प्रतीक है दीपावली. उन्होंने प्रत्येक व्यक्ति के अंदर ज्ञान रूपी दीपक को जलाने की आवश्यकता पर बल दिया. किशोर किशोरियों ने दीपावली गीत, जागृति गीत, समूह नृत्य, डांडिया डांस, कौव्वाली प्रस्तुति कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया. संचालन कुमारी निधि और ज्योति ने किया. कुमारी नीतू ने सभी का आभार व्यक्त किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’