एक लाख दीप जला शहीदों को अर्पित किया

रसड़ा (बलिया)। श्रीनाथ मठ एवं सरोवर पर सोमवार को छोटी काशी देव दीपावली समिति के तत्वावधान में देव दीपावली महोत्सव आयोजित किया गया. इस अवसर पर समिति ने नगर वासियों के सहयोग से एक लाख दीप जलाए.

rasra_dev_deepavali

ये दीप सीमा पर शहीद जवानों की याद में अर्पण किया गया. श्रीनाथ मठ एवं सरोवर पर दीप जलने का नजारा अद्भुत एवम अलौकिक छटा बिखेर रहा था. श्रीनाथ मठ के महन्थ कौशलेन्द्र गिरी महराज ने द्वीप प्रज्वलित कर देव दीपावली महोत्सव का शुभारंभ किया. सायं 6 बजे वाराणसी के विद्वान पण्डितो पं. राकेश शास्त्री, सनत त्रिपाठी, मोहन शुक्ला, अगस्त शास्त्री, सतेन्द्र पाण्डेय, वेचन शास्त्री, कन्हैया शास्त्री, देवशरण पाण्डेय, उमाशंकर त्रिपाठी ने महाआरती, गंगा आरती, गणेश जी आरती, देव आरती के साथ शंखनाद से पूरा क्षेत्र ही गुंजायमान रहा. अंत में हर हर महादेव उद्घोष से समापन किया गया. इस दौरान पूरा क्षेत्र ही धार्मिक मय रहा. एक बार फिर हिंदुओं के साथ साथ मुस्लिमों ने बढ़ चढ़ कर हिसा लिया. इस देव दीपावली में आशुतोष पाण्डेय, विशाल चौरसिया, मनोज गुप्ता अंकुर, सोनी सागर, सोनी तनवीर अहमद, जफ़र अहमद, दिनेश जायसवाल, चन्दन सोनी, विकाश कुमार, अनिल कुमार, प्रवीण अग्रवाल, शम्भू जायसवाल, रिंकू गुप्ता आदि लोगों के सहयोग सराहनीय रहा.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’