सियालदह-बलिया एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय

गोरखपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु 13105/13106 सियालदह-बलिया-सियालदह एक्सप्रेस में अस्थाई आधार पर एक अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया गया है.

13105/13106 सियालदह-बलिया-सियालदह एक्सप्रेस में सियालदह से 17 सितम्बर,2018 से 16 मार्च,2019 तक तथा बलिया से 18 सितम्बर,2018 से 17 मार्च,2019 तक वातानुकूलित प्रथम श्रेणी का एक-एक अतिरिक्त कोच अस्थाई आधार पर लगाया जायेगा.

पूर्वात्तर रेलवे, गोरखपुर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी संजय यादव ने बताया कि संशोधित संरचना के अनुसार अतिरिक्त कोच लगाये के बाद इस गाड़ी में एसएलआर/एसएलआरडी के 02, साधारण श्रेणी के 05, शयनयान श्रेणी के 09, वातानुकूलित प्रथम श्रेणी का 01, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01 तथा वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 19 कोच लगाये जाएंगे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’