बलिया। विधान सभा मार्ग, लखनऊ स्थित अम्बेडकर महासभा के हाल में 11 दिसम्बर रविवार को समय 11 बजे से एक दिवसीय आदिवासी अधिकार सम्मेलन का आयोजन किया गया है, जिसमें उत्तर प्रदेश के आदिवासियों गोंड (खरवार), चेरों, पनिका, पठारी, कोल, धुरिया, सहरिया बाथम, रैकवार, सोरहिया सहित समस्त आदिवासियों के सम्बैधानिक अधिकारों पर चर्चा कर प्रदेश व्यापी आन्दोलन छेड़ने की रणनीति तय की जायेगी. आदिवासी अधिकारी सम्मेलन के मुख्य अतिथि दुद्धी सोनभद्र के पूर्व विधायक/पूर्व मंत्री विजय सिंह गोंड तथा विशिष्टअतिथि रिटायर्ड आईएएस अधिकारी सत्यजीत ठाकुर जी होंगे. कार्यक्रम में बलिया सहित उत्तर प्रदेश के समस्त जिलो के आदिवासी प्रतिनिधि व नेतागण भाग लेंगे. इस आशय की जानकारी अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविन्द गोंडवाना ने दिया है.
One Reply to “आदिवासी अधिकार सम्मेलन 11 दिसम्बर को लखनऊ में”
Comments are closed.
Good