रसड़ा(बलिया)। तहसील क्षेत्र के फतेहपुर गांव में शुक्रवार की दोपहर आकाशीय बिजली से एक युवक एवं भैंस की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. पवन यादव 30 वर्ष पुत्र चंद्रमा यादव अपने खेत पर भैंस को चारा रहा था. इसी दौरान आकाशीय बिजली पवन यादव और उसकी भैंस पर गिर गयी. जिससे पवन यादव व उसकी भैस की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. परिजनों ने इसकी सूचना तहसील प्रशासन सहित पुलिस को दे दी है.