राजापुर में ठंड से विधवा की मौत

बिल्थरारोड(बलिया)। क्षेत्र के  राजपुर गांव में बचनी देवी (52) पत्नी स्व. सुभाष पाल की सोमवार की रात ठंढ लगने से मौत हो गयी. ग्रामवासियों ने उसके शव का अंतिम दाह संस्कार कर दिया है. ग्राम प्रधान राम अधार यादव का कहना है कि मृतका बचनी देवी दो छोटी-छोटी छप्पर के सहारे अपने परिवार का गुजर वशर कर रही थी. वर्ष 2002 की बीपीएल सूची में उसका नाम सर्वे में नही लिया था. जिससे पात्र होते हुए उसे आवास का भी लाभ न मिल सका. उसका पति वर्षो पूर्व उसका साथ छोड़ दुनिया से विदा हो चुका है. वह अपने दो पुत्रों के साथ दो छप्परों में रहकार गुजारा करने को मजबूर थी.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE