

रेवती(बलिया)। स्थानीय थानान्तर्गत दियारा क्षेत्र में टीएस बंधा के पास स्थित प्राथमिक विद्यालय नवकागांव के प्रांगण में लगभग 60 वर्षीय अज्ञात व्यकि का शव पड़ा पाया गया. सूचना के बाद स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण को भेज दिया. ग्रामीणों के मुताबिक़ मृतक बीते एक सप्ताह से बंधा के आस पास तथा गांव में एक कम्बल ओढ़े घूमा करता था. वह विक्षिप्त सा था. उसकी भाषा गैर भोजपुरी थी. शुक्रवार को विद्यालय में दस बजे के करीब ग्रामीणों देखा कि उक्त अज्ञात वृद्ध मरा पड़ा है. ग्रामीणों के मुताबिक़ रात की भीषण ठण्ड की चपेट में आने से शायद वृद्ध मर गया हो. प्रधान प्रतिनिधि प्रदीप पासवान की सूचना पर थानाध्यक्ष रेवती सुरेश सिंह ने मौके पर पहुंच कर शव के बारे में लोगों से पूछ ताछ किये. पुलिस द्वारा शव पहचान कराने का प्रयास किया गया. लेकिन पहचान नहीं होने पर शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परिक्षण को भेज दिया.
