
बैरिया(बलिया)। स्थानीय थानान्तर्गत बैरिया पश्चिम टोला मुहल्ला निवासी तारकेश्वर राम के 9 वर्षीय पुत्र गोपी को मकान के अन्दर ही किसी विषैले जन्तु ने बुधवार को काट लिया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना के समय घर में कोई नही था. पिता तारकेश्वर राम जिविकोपार्जन के लिए किसी अन्य गावं मे फेरी लगा कर सामान बेचने गया था, तथा उसकी मां मायके गयी थी. घटना की सूचना पर घर पहुंचे मां बाप तो उनके होश उड़ गये. गोपी घर में पड़ा हुआ था और उसके मुंह से झाग भी निकल रहा था. मां बाप पुत्र की हालत देख दहाड़े मारने लगे.