रिटायर्ड पीएसी जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पास मिला कट्टा

सिकन्दरपुर(बलिया)। थाना क्षेत्र के नवरतनपुर चट्टीपर मंगलवार की दोपहर अपने मकान में बाहर बने दुकान में रिटायर्ड 70 वर्षीय पीएसी के जवान ने कट्टा से चली गोली लगने से मौत हो गई है. गोली की आवाज सुनकर बगल के दुकानदार जब वहां पहुचे तो वहाँ का नजारा देख हैरान रह गए. वहां चौकी पर रिटायर्ड जवान का शव पड़ा हुआ था, और बगल में कट्टा पड़ा था. मौजूद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दिया. मौके पर पहुंच पुलिस ने शव को कब्जे में ले छानबीन शुरू कर दिया.

मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के कोथ ग्राम सभा के मटुरी गांव निवासी ठाकुर राजभर 70 वर्ष नवरतनपुर में जमीन खरीदकर कटरा बनाकर रहते थे. मंगलवार की दोपहर वह अपने कटरे के दुकान में कथित तौर पर कट्टे से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर लिया. मृतक की पांच पुत्रियां हैं. जिनकी शादी पहले ही हो चुकी है. वो अकेले अपनी सबसे बड़ी पुत्री देवंती देवी के साथ यहां रहते थे. घटना की जानकारी मिलते ही भाजपा के राज्यसभा सांसद सकलदीप राजभर, प्रधान देवनाथ यादव ने पहुँच घटना के बाबत जानकारी लिया एवं पीड़ित परिवार को ढांढस बढ़ाया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’