सिकन्दरपुर(बलिया)। बेल्थरा मार्ग के मालदह चट्टी पर सोमवार की शाम को डम्फर के धक्का से सायकल सवार कन्हैया राजभर (60) की मौके पर ही मौत हो गई. दुर्घटना के बाद चट्टी के आक्रोशित लोगों ने जाम लगा दिया. जिससे मार्ग पर वाहनों का आवागमन ठप हो गया. सूचना पाकर मौके पर फोर्स के साथ पहुंचे थानाध्यक्ष अनिल चन्द तिवारी ने जामकर्ताओं से वार्ता के बाद उन्हें समझ बुझा किसी तरह जाम समाप्त कराया.
उभांव थाना क्षेत्र के नरला गांव निवासी कन्हैया राजभर सब्जी खरीदने सायकल से मालदह चट्टी पर आए थे. सब्जी खरीद कर गांव जाने के लिए वह अपनी सायकल से जैसे ही आगे बढ़े की सामने से आ रहे डम्फर ने धक्का मार दिया. जिससे सड़क पर गिरने से गम्भीर चोट आने के कारण उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया.