


सिकंदरपुर(बलिया)। थाना क्षेत्र के गोंसाईपुर गांव में सोमवार की शाम सर्पदंश से 52 वर्षीय ब्यक्ति की मौत हो गई है. वह खोपड़ी से भूसा निकाल रहा था. उसी दौरान खोप में छिपे सांप ने उसे डस लिया.
सांप काटने की बात छोटेलाल ने जब परिवार वालों को बताया तो उनमें कोहराम मच गया. परिवार वाले इलाज के लिए उसे मिशन अस्पताल बिच्छीबोझ, फिर सदर अस्पताल बलिया ले गए. जहां इलाज के दौरान रात में उसकी मौत हो गई. परिवार वालों ने आरोप लगाया है कि मिशन अस्पताल पर जाने पर छोटेलाल का इलाज करने की बजाय वहां के लोगों ने हमें डांट कर भगा दिया. यदि अस्पताल पर त्वरित उपचार किया गया होता तो छोटेलाल की जान बच सकती थी.
