तितौली निवासी महाराजगंज में तैनात पुलिसकर्मी की मौत, गांव में शोक

सिकन्दरपुर (बलिया)। थाना क्षेत्र के तिलौली गांव निवासी 52 वर्षीय रामजी सिंह महराजगंज जनपद के निचलौल थाने में कार्यरत थे. इनका परिवार गोरखपुर में रहता है. वहीं से छूट्टी लेकर बुधवार को अपने डियूटी पर शाम को पहुचे थे. ड्यूटी में ही उनकी तबियत खराब हुई, जिससे अचानक उनकी मौत हो गयी. मौत की खबर घर पर पहुंचते ही कोहराम मच गया. गुरूवार को 9 बजे रात को उनका शव घर पहुचा. रामजी सिंह कि पत्नी रेनू सिंह, पुत्र राजीव सिंह, राकेश सिंह,और पुत्री विभा सिंह के अलावा पूरे परिवार का रो रो कर बुरा हाल है. रामजी सिंह 7 भाईयों में 5 वें नम्बर के थे. बडे़ भाई भरत, विजेन्द्र, सुरेन्द्र, रामगोविन्द और छोटे भाई रमेश और बृजेश का भी रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं उनकी मां तो पागल की तरह अपने बिछडे हुए लाल को ढूढ रही हैं. बार बार यही कह रही है कि भगवान हमको यही दिन देखने के लिये जीवित रखे है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’