बिल्थरारोड(बलिया)। उभांव थाना क्षेत्र के बिल्थरा-नगरा मार्ग पर स्थित बिड़हरा गांव के समीप शनिवार की सुबह लगभग 6 बजे अज्ञात वाहन ने गुजरी देवी (69 वर्ष) को जोरदार टक्कर मार दिया.
जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई एवं मौके पर ही दम तोड़ दिया. उधर धक्का मारने के साथ ही चालक वाहन लेकर भाग गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पत्रकार हरिलाल पटेल की माता गुजरी देवी शनिवार की सुबह लगभग 6 बजे सड़क किनारे टहल रही थी. इसी बीच बहुत तेज गति से जा रहे अज्ञात चार पहिया वाहन ने जोरदार टक्कर मार दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.