दुर्घटना में मां की मौत, दुधमुही बच्ची को खंरोच तक नहीं आई

सुखपुरा(बलिया)। थाना क्षेत्र के बेरूवारबारी ब्लाक मुख्यालय से लगभग 1किलोमीटर की दूरी पर बेरूवारबारी सुखपुरा मार्ग पर लगभग 1 बजे के विक्रम टेम्पू को पीछे की तरफ रही बोलेरो ने ओभर टेक करने में जोरदार टक्कर मार दिया.

जिसकी वजह से टेम्पो में सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि टेम्पो ड्राइबर बुरी तरह से घायल हो गया. जिसको आस पास के लोगो ने पीएचसी बेरूवारबारी पहुंचाया. जहाँ उसका इलाज चल रहा है. मृत महिला का नाम बविता 25 वर्ष पत्नी सुधीर कनोजिया निवासिनी बघाव है.

जो अपने मायके शिवरामपुर से दो तीन दिन पहले अपनी बड़ी बहन के यहाँ करम्बर आई थी. वह अपने बहनोई सुजीत कनोजिया के साथ अपने मायके शिवरामपुर जा रही थी. बेरूवारबारी के समीप एक्सीडेंट में मृत्यु हो गयी. वही मृत महिला की गोद मे एक 4 महीने की बच्ची थी. जिसको खरोच भी नही आई.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’