रसड़ा(बलिया)। नगर के मेरुराय के पूरा में सोमवार की देर सायं लिफ्ट मशीन से गिर कर एक मजदूर गम्भीर रूप से घायल हो गया. आस पास के लोगों ने घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. कोतवाली क्षेत्र के सरदासपुर निवासी हरेन्द्र गोंड 24 वर्ष पुत्र श्रीकांत नगर के मेरुराय के पूरा में एक मकान की ढलाईया में लगी लिफ्ट मशीन पर काम कर रहा था. उसी समय हरेन्द्र मशीन से गिर कर गम्भीर रूप से घायल हो गया. इलाज के दौरान हरेन्द्र दम तोड़ दिया. मृत की समाचार लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया.