कार के धक्के से घायल छात्र की मौत

​रसड़ा (बलिया)। रसड़ा – मऊ मार्ग स्थित नारायणपुर  हीरानन्द महाविद्यालय के सामने शुकवार की दोपहर तीन बजे इंडिको कार की धक्के से बाइक सवार युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया. आस पास के लोगों ने युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. ग्रामीणों ने चालक समेत गाड़ी को पकड़ कर पुलिस को सौप दिया. मृत्यु की समाचार लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया. कोतवाली क्षेत्र के रामपुर निवासी सूरज सिंह 18 वर्ष पुत्र जेपी सिंह अपने स्कूल  बाइक से बीए प्रथम वर्ष का अंकपत्र लेने गया था.  विद्यालय से जैसे ही  सूरज मुख्य मार्ग पर बाइक से चढ़ा मऊ की तरफ से आ रही इंडिका कार ने पीछे ने धक्का मार दिया. जिससे सूरज गम्भीर रूप से घायल हो गया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’