![](https://ballialive.in/wp-content/uploads/2023/09/maa-gayatri11.jpg)
सहतवार(बलिया)। शुक्रवार को अपराह्न सहतवार बड़े पोखरे पर स्थित स्कूल में रहकर पढाई कर रहे एक किशोर की बिजली के करेन्ट की चपेट मे आने से मृत्यु हो गयी.
बताया गया कि सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के चाँडी गाँव निवासी गोकरन तिवारी 15 वर्ष पुत्र दयाशंकर तिवारी सहतवार बड़े पोखरे पर स्थित संस्कृत विद्यालय में रहकर कक्षा 7 मे पढता था. शुक्रवार के दिन में ढाई बजे के करीब टुल्लु पम्प चालू कर रहा था, तभी वह बिजली के करेन्ट के चपेट मे आ गया. जिससे उसकी मौत हो गयी. स्कूल के लोगों ने युवक की मौत की सूचना उनके घर वालो को दी. बच्चे का शव देखकर घर वालो का रो रोकर बुरा हाल हो गया था.