सहतवार (बलिया)। क्षेत्र के ग्राम सभा बिसौली में सोमवार की रात करेण्ट के चपेट मे आने से एक 62 वर्षिय व्यक्ति की मौत हो गई. ग्राम सभा बिसौली के डेरा पर निवासी समाजसेवी विसुनी सिंह 62 वर्ष सोमवार की रात लगभग 10 बजे आपने दिनचर्या के बाद स्नान कर लोहे की तार से बनी रेंगनी पर कपड़ा डाल रहे थे, तभी अचानक रेगनी के तार मे प्रवाहित विद्युत के चपेट में आ गए और वहीं गिर पड़े. घर वाले उन्हें उठाकर आनन फानन में निजी चिकित्साल लाये, जहाँ चिकित्सक ने मृत्यु घोषित कर दिया. उनकी मौत की खबर से पूरा गांव मे शोकाकुल है.