
सिकन्दरपुर (बलिया)। क्षेत्र के डूहा बिहरा गांव निवासी अवकाश प्राप्त शिक्षक बच्चा सिंह (68) का शनिवार को शाम को सर्पदंश से मौत हो गई. वह शाम को खेत घूमने गए थे. उसी दौरान रास्ते पर बैठे एक सर्प ने उनकी पैर के उंगली में काट लिया. परिवार वाले इलाज हेतु उन्हें तत्काल सीएचसी सिकंदरपुर ले गये. जहां उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया.