गाजीपुर। बर्फ की फैक्ट्री में काम कर रहे कर्मचारी की करेंट की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गयी. यह घटना जंगीपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव की है.
बताया जाता है कि स्थानीय गांव निवासी लोकनाथ गुप्ता (50) शनिवार की सुबह बर्फ की फैक्ट्री में काम करने के लिए गये, तभी करेंट की चपेट में आने से उनकी मौके पर मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही एसओ जंगीपुर धर्मवीर सिंह हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.