भैंस धोने गये युवक की पोखरे में डूबने से मौत

​बांसडीह (बलिया)। बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के रामपुर कला गाँव मे  रिस्तेदारी में आए युवक की भैस को धोते समय पोखरे में डुबने से मौत हो गई.

प्राप्त जानकारी के अनुसार  बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के घरौली निवासी सनोज राजभर 20 पुत्र शिवशंकर राजभर अपने मौसी के यहाँ रामपुरकला निवासी रामबली राजभर  के यहां गुरुवार की शाम को आया था. शुक्रवार सुबह अपने मौसी के लड़को के साथ भैंस लेकर गाँव के पास पोखरे में नहाने चला गया. जहां  नहाते समय गहरे पानी मे जाने के बाद उसकी मौत हो गई. डूबने की जानकारी होते ही वहां कोहराम मच गया. भीड़ इकट्ठी हो गई. घर से परिजन आ गये,और रोने चिल्लाने लगे.इसी बीच किसी ने कोतवाली प्रभारी संजय कुमार त्रिपाठी को सूचना दी. मौके पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी ने शव  का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया है. 

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE