सादगी के संग मनाई गई पूर्व मंत्री विक्रमादित्य की पुण्यतिथि

Death anniversary of former minister Vikramaditya celebrated with simplicity
सादगी के संग मनाई गई पूर्व मंत्री विक्रमादित्य की पुण्यतिथि

बलिया. जनपद के जन नेता, विकास पुरुष एवं पूर्व मंत्री स्व विक्रमादित्य पाण्डेय की 17 वी पुण्यतिथि मंगल पाण्डेय स्मारक स्थल कदम चौराहा पर सादगी के साथ मनाई गई.

इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि जीवन की कठिन‌ चुनौतियों से जुझकर संसार के संघर्ष-रत आम आदमी का दर्द सहलाकर पूर्व मंत्री विक्रमादित्य पाण्डेय ने सियासत एवं राजनीति में जिस आदर्श की स्थापना की वह राष्ट्र एवं समाज को प्रेरणा प्रदान करेगा.

Death anniversary of former minister Vikramaditya celebrated with simplicity

इस कार्यक्रम में प्रमोद कुमार उपाध्याय, कमलेश कुमार सिंह, सनातन पाण्डेय, ओमप्रकाश पाण्डेय, ओमप्रकाश तिवारी, सियाराम यादव, केके पाण्डेय, अनिल राय, बरमेश्वर प्रधान, बीरबल राम,साथी रामजी गुप्ता, जितेन्द्र राय, अनिल तिवारी, देवानंद पाण्डेय, राजेश गोंड, रामनाथ पटेल, रामधनी सिंह, एसएस तिवारी, रवि मिश्र, जुबेर सोनू, जैनेन्द्र पाण्डेय, लक्ष्मण यादव, शाहू ठाकुर, संतोष तिवारी, सुशील पाण्डेय, शक्ति यादव, अनिल खरवार, शिवजी चौबे, डा विश्राम यादव, अजय मिश्रा, राधेलाल यादव, गौरी यादव, राहुल यादव, राधेश्याम यादव, रवि श्रीवास्तव, अजीत यादव, नईम, नमो नारायण सिंह, केके पाठक, ददन यादव, पवन गुप्ता, रामजी चौरसिया,अजय पाण्डेय, सूर्य प्रकाश पाण्डेय, राजेश यादव, मनोज पाठक आदि मौजूद रहे. कार्यक्रम का अध्यक्षता रमाशंकर तिवारी एवं संचालन शहीद मंगल पाण्डेय स्मारक समिति के अध्यक्ष शशिकांत चतुर्वेदी ने किया.

  • बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट

 

अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v

आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.

ballia live whatsapp channel

Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.

Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/BalliaLIVE
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’