बरसात में जानलेवा बने गड्ढे, डूबने से व्यक्ति की मौत

बांसडीह पांडेय के पोखरा वार्ड नम्बर 11 निवासी श्रीराम पुत्र जलेश्वर की गड्ढे में डूबने से मौत हो गई. उनके शव को मंगलवार की सुबह के वक्त आसपास के लोगों ने देखा।

लोगों ने कोतवाली पुलिस को इसकी सूचना दी तो प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह और चौकी इंचार्ज रवीन्द्र राय सहित पुलिस टीम मौके पर पहुँचकर जांच की.

प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया गड्ढे में डूबने से मौत हुई है। शव का पंचनामा कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

माना जा रहा है कि मृतक को वहां गड्ढे का अंदाजा नहीं था, फिसलकर या किसी वजह से वह गड्ढे में गिर गए। आसपास किसी और के नहीं होने से रात के वक्त किसी को इसका पता नहीं लगा।
(बांसडीह से रविशंकर पांडेय की रिपोर्ट)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE