छेड़खानी का विरोध करने पर नाबालिग पर जानलेवा हमला

बलिया. बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के रोहुआ गांव में सोमवार को घर में अकेली नाबालिग से एक युवक ने छेड़खानी की और विरोध करने पर बच्ची के चेहरे पर चाकू से कई वार कर दिया.शोरगुल सुन कर लोग वहां पहुंचे लेकिन तब तक आरोपी भागने में सफल रहा.
प्राप्त सूचना के अनुसार रोहुआ गाँव की एक 14 वर्षीया लड़की सोमवार के दिन अपने घर में अकेली थी कि गांव के ही मनचले युवक यशवंत सिंह “टुन्ना” ने घर मे घुस कर उससे छेड़खानी शुरू कर दी।


विरोध करने पर उसने लड़की के हाथ-पैर बांध दिया और उसके चेहरे पर चाकू से कई वार कर लहूलुहान कर दिया. लड़की के शोर मचाने पर आस-पड़ोस के लोग दौड़े. लोगों को आता देख युवक भाग गया.


ग्रामीणों व पुलिस द्वारा घायल लड़की को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनवानी लाया गया, जहाँ स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.युवती के पिता द्वारा पुलिस को नामजद तहरीर दे दी गयी है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’