भीमपुरा,बलिया. भीमपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लोहटा में बुधवार की दोपहर करीब 3 बजे दोहरीघाट परियोजना नहर में एक 50 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव पाया गया. पानी मे जहां शव पाया गया वहीं नहर के किनारे जमीन पर खून के निशान भी देखे गए. मृतक के गले व कान के पास खून लगे देखे गए. इससे आशंका जताई जा रही है कि यह हत्या का मामला है।
ग्राम लोहटा के प्रधान प्रतिनिधि बंशीधर यादव की सूचना पर भीमपुरा पुलिस मौके पर पहुंची, ओर शव को मौके पर शिनाख्त करने का असफल प्रयास किया. फिर शव का पोस्टमार्टम हेतु कब्जे में लेकर शव को बलिया रवाना कर दिया.
भीमपुरा थाने के प्रभारी निरीक्षक योगेश यादव ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. प्रयास किया जा रहा है कि अतिशीघ्र शव की शिनाख्त हो जाय. समाचार लिखे जाने तक कोई सुराग नहीं मिल सका है.
(भीमपुरा से उमेश गुप्ता की रिपोर्ट)