

मनियर,बलिया. मनियर थाना क्षेत्र के मुड़ियारी गांव में सती माई के मंदिर के गेट से फंदे पर झूलता एक युवक का शव शनिवार की सुबह मिला. मंदिर के तरफ गए किसी व्यक्ति की नजर गेट से लटकते शव के तरफ पड़ी तो यह बात पूरे गांव में फैल गई.
शव की शिनाख्त गुंजन पुत्र शंभू नाथ राम (28 वर्ष) निवासी मुड़ियारी थाना मनियर के रूप में हुई. किसी ने इसकी सूचना मनियर पुलिस को दी. मनियर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल बलिया भेज दिया.
युवक की मौत को लेकर तरह-तरह की बातें कही जा रही हैं. गेट की ऊंचाई ज्यादा नहीं है, शव इसके सहारे लटका हुआ था, उसके पैर जमीन से टिके हुए थे, इससे यह आशंका भी जताई जताई जा रही है कि मामला हत्या का भी हो सकता है.
ग्रामीणों का कहना है कि युवक के शरीर पर सफेद धब्बे थे जिसके कारण उसकी शादी नहीं हो रही थी और वह तनाव में रह रहा था. बहरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE
(मनियर से रविशंकर पांडेय की रिपोर्ट)
