रेलवे लाइन के किनारे पोखरे में मिला युवक का शव

Death
रसड़ा, (बलिया). क्षेत्र छितौनी गांव स्थित एक पोखरे में शुक्रवार की दोपहर दो बजे एक युवक का  शव पाये जाने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी.
सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही में जुट गई. युवक की पहचान छितौनी निवासी महातम राजभर (40) पुत्र स्व. भागीरथी के रूप में की गयी.
कुछ लोग छितौनी रेलवे लाइन के किनारे पोखरे के पास से होकर गुजर रहे थे, इस बीच पानी में शव देखकर उन लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. युवक का शव देख भारी संख्या में लोग जमा हो गए. सूचना पर पहुंचे सिटी इंचार्ज अखिलेश मौर्या ने ग्रामीणों के सहयोग से शव को पोखरे से बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जिसकी पहचान लोगो ने महातम के रूप में की. वह देर रात से घर से गायब था. उसकी मौत की खबर पाते ही परिजनों में कोहराम मच गया.
मृतक ब्लाक में बीते कई वर्षों से झाड़ू पोछा करने और पानी पिलाने का का काम करता था. महातम के परिजनों के अनुसार वह देर रात घर से बाहर गया, लेकिन कुछ देर बाद न आने पर  उन्होंने उसे रात में ही खोजना शुरू किया. परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए महातम की मौत पर जांच कर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस मृतक के परिजनों से पूछताछ के बाद आवश्यक छानबीन में जुट गई है.
(रसड़ा से संतोष सिंह की रिपोर्ट)
This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’