संवरा देवस्थली विद्यापीठ के समीप विषम परिस्थितियों में मृत अधेड़ का मिला शव

Dead body of a middle-aged man found under strange circumstances near Sanvara Devasthali Vidyapeeth.
संवरा देवस्थली विद्यापीठ के समीप विषम परिस्थितियों में मृत अधेड़ का मिला शव

रसड़ा (बलिया). क्षेत्र के संवरा देवस्थली विद्यापीठ देवस्थली के समीप लकड़ा नाले में गुरुवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में एक अधेड़ का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई.

सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से अधेड़ को नाले से बाहर निकलवाया. आक्रोशित परिजन ग्रामीणों संग हत्या का आरोप लगाते हुए बलिया मार्ग को जाम कर दिया. आधा घंटा तक सड़क जाम के दौरान दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई. सूचना पर पहुंचे उपजिलाधिकारी सदानंद सरोज एवम क्षेत्राधिकारी मुहम्मद फहीम कुरेशी नपा चेयरमैन विनय शंकर जायसवाल के आश्वासन पर आधा घंटा बाद जाम समाप्त हुआ.

Dead body of a middle-aged man found under strange circumstances near Sanvara Devasthali Vidyapeeth.

नपा अध्यक्ष विनय शंकर जायसवाल ने नगर पालिका में आउटसोर्सिंग पर मृतक की महिला को रखने का आश्वासन भी दिया. इसके बाद ग्रामीणों ने जाम समाप्त किया. कोतवाली क्षेत्र के रसड़ा मल्लाह टोला निवासी काशी साहनी उम्र 45 वर्ष पुत्र लट्टू साहनी संवरा लकड़ा नाले से मछली मारकर परिवार का भरण पोषण करता था. वही पर प्लास्टिक लगा कर रात्रि में रहता था. गुरुवार की सुबह नाले में उसका तैरता हुआ शव मिला.

जहा उसके आंख पर गहरा निशान था. परिजनों ने आरोप लगाया कि बुधवार की रात उसकी हत्या कर साक्ष्य छुपाने के लिए पानी फेंक दिया गया है. उसके शरीर पर चोट के निशान और नाक व मुँह से ब्लड भी निकला है.

आक्रोशित ग्रामीण मामले की जांच और मुआवजे की मांग को लेकर गुरुवार की सुबह बलिया रसड़ा मार्ग को करीब आधे घंटे तक जाम कर दिया. अधेड़ की डूबने से मौत हुई है या उसकी हत्या हुई है.

यह चर्चा की विषय बना रहा. मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया. काशी की तीन पुत्रियां एवम दो पुत्र है. एक पुत्री की शादी कर चुका था.

पत्नी लालसा देवी पुत्र अखिलेश अंजली गोलू रेणुका को रोते बिलखते देख हर किसी की आंखे नम हो गई. क्षेत्राधिकारी मुहम्मद फहीम कुरेशी ने बताया कि मामला संदिग्ध है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा.

  • रसड़ा से संतोष सिंह की रिपोर्ट

बलिया लाइव की हर खबर अब आपको Whatsapp पर भी मिल सकती है. अभी तक बलिया लाइव की खबरें आपको फेसबुक, टेलीग्राम – सोशल मीडिया साइट X पर मिलती रही हैं.

अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v

आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.

ballia live whatsapp channel

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’