दोकटी के सेमरिया में संदिग्ध परिस्थितियों फंदे से लटकता मिला विवाहिता का शव

Dokati Thana

बैरिया . दोकटी थाना क्षेत्र के सेमरिया ढाला के पास मुरारपट्टी पंचायत निवासिनी एक विवाहिता का शव फंदे के सहारे लटकता मिलने से परिवार में हड़कंप मच गया. घटना मंगलवार देर रात की है. परिवार के लोगों ने लालगंज पुलिस चौकी और दोकटी थाना को इसकी सूचना दी.
मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी लालगंज प्रभाकर शुक्ला, थानाध्यक्ष दोकटी मनोज सिंह तथा क्षेत्राधिकारी बैरिया आर के तिवारी. पुलिस ने शव को रात में ही कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए बलिया भेज दिया.
घटना के संदर्भ में परिवार के लोगों ने बताया कि मृतका सीमा देवी (32 वर्ष) पत्नी राजेश प्रजापति का मंगलवार की शाम सास के साथ कुछ विवाद हो गया था. रात में परिवार के सब लोग खाना खाकर सो गए थे. रात बारह बजे के लगभग सीमा की 7 महीने की बेटी रोने लगी तब आंगन के पट्टीदारों की औरते बच्ची की रोने की आवाज सुन कर कमरे में गईं जहा सीमा छत से लटकी दिखी. महिलाओ के शोर मचाने पर परिवार के पुरुष भी आंगन में आ गए और साड़ी का फंदा खोलकर सीमा को नीचे उतारा, उसकी मौत हो चुकी थी.
इस संदर्भ में पूछे जाने पर दोकटी थानाध्यक्ष मनोज सिंह ने बताया कि पूछताछ में परिवार के सदस्यों से जानकारी मिली उसके अनुसार गृह कलह से तंग आकर आत्महत्या का मामला लगता है, लेकिन शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. जांच की जा रही है रिपोर्ट आने पर कार्यवाही की जाएगी. मृतका के परिवार के लोगों ने रात में ही उसके मायके सूचना दे दी थी और बुला लिया था. अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है.
(दोकटी से वीरेंद्र मिश्र की रिपोर्ट)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE