

बैरिया (बलिया)। ग्राम समृद्धि एवं स्वच्छता पखवाड़ा अंतर्गत पंचायत भवन कोटवा पर गुरूवार की शाम ग्राम प्रधान जनक दुलारी देवी की अध्यक्षता में एक बैठक हुई. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि जिला विकास अधिकारी शशिमौलि मिश्र ने उपस्थित लोगों को प्रदेश व केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के साथ संपूर्ण स्वच्छता के बारे में विस्तारपूर्वक बताया.
बैठक में स्वच्छता, स्वास्थ्य, आंगनबाड़ी, शिक्षा, ग्राम विकास, तकनीकी शिक्षा, नरेगा आदि के कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई. इसी क्रम में कार्यक्रम के अंतिम दौर में पंचायत भवन परिसर में पांच अशोक के वृक्ष भी लगाए गए. इस अवसर पर ग्राम प्रधान जनक दुलारी देवी, ग्राम पंचायत सचिव बृजलाल वर्मा, ग्राम पंचायत सदस्य मुन्ना सोनी, विजय सोनी, किरण, विनोद कुमार, गोविंद के अलावा मंगल मिश्र पूर्व प्रधान गौरी शंकर गुप्त तथा अन्य काफी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे.

इसी सभा में यह भी बताया गया कि 15 अक्टूबर तक ग्राम पंचायतों में इसी तरह से बैठक करके सरकार की अन्य जनोपयोगी, महत्वाकांक्षी योजनाओं के बारे में बता कर लोगों को जागरुक किया जाएगा.