दयाशंकर सिंह गिरफ्तार

बलिया लाइव न्यूज नेटवर्क

बक्सर/लखनऊ।बसपा सुप्रीमो मायावती के खिलाफ बीते 20 जुलाई को मऊ में अमर्यादित शब्द इस्तेमाल करने के आरोपी पूर्व भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह को बक्सर में गिरफ्तार कर लिया गया है. बिहार और यूपी पुलिस की सांझा आपरेशन में यह सफलता हासिल हुई है. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, यूपी एसटीएफ़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने इस बात की पुष्टि की है. दयाशंकर के खिलाफ बीएसपी की ओर से एफआईआर दर्ज कराई गई थी. लखनऊ की अदालत ने उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था. पुलिस उनका नंबर सर्विलांस पर रखकर लगातार मॉनिटरिंग कर रही थी.

इसे भी पढ़ें – दयाशंकर सिंह की याचिका हाईकोर्ट ने खारिज की

  • बलिया LIVE की लेटेस्ट पोस्ट से अपडेट रहने के लिए #बलियाLIVE के फेसबुक पेज को लाइक करें.
  • बलिया LIVE के ट्विटर के जरिये लेटेस्ट अपडेट के लिए @ballialive_ को फॉलो करें.
  • बलिया LIVE के वीडियो देखने के लिए बलिया LIVE Official चैनल यूट्यूब पर विजिट करें.
  • अगर आपके दोस्त, रिश्तेदार या परिचित बलिया से बाहर या किसी दूसरे मुल्क में रहते हैं तो उनसे भी शेयर करें.
  • अपने सुझाव, सलाह या कोई और जानकारी/फीडबैक देने के लिए हमारा CONTACT पेज विजिट करें.
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE